खखरा मठ
कोई एक हजार वर्ष पूर्व चंदेली राजा मदन वर्मन ने मदन सागर का निर्माण कराया। इसके बीच में स्थित है खखरामठ। वास्तु शिल्प की दृष्टि से बेहद उत्कृष्ट इस इमारत को उस समय आल्हा ऊदल के मंत्रणा कक्ष के रूप में उपयोग किया जाता था। ग्रेनाइट पत्थरों पर गजब की नक्काशी के साथ ही पूरी इमारत को पत्थरों के खांचों में फंसा कर तामीर किया जाना इसकी विशेषता थी